Prateik Babbar remembers Sushant Singh Rajput, says- SSR wanted to go to Antarctica after shooting ‘Chhichhore’ | प्रतीक बब्बर ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद, बोले- ‘छिछोरे’ की शूटिंग के बाद अंटार्कटिका जाना चाहते थे SSR
[ad_1]
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सुशांत सिंह राजपूत की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी से पहले, उनकी फिल्म ‘छिछोरे’ के को-स्टार प्रतीक बब्बर ने सेट पर सुशांत के साथ बिताए समय को याद किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सुशांत एक मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन कभी-कभार अपनी ही दुनिया में चले जाते थे। प्रतीक ने आगे कहा कि सुशांत का अपना एक अलग ‘औरा’ था, जो बॉलीवुड एक्टर्स के बीच असामान्य था।
सुशांत-प्रतीक इवेंट्स में एक-दूसरे से टकराते रहते थे
प्रतीक ने बताया, ‘सुशांत और मुझमें अच्छी जान पहचान थी, हम इवेंट्स में एक-दूसरे से टकराते रहते थे। मैंने उन्हें एक-दो बार जिम में भी देखा था। तब मैंने नोटिस किया था कि सुशांत के पास एक औरा था, जो बिजनेस में किसी और के पास नहीं था। वो यूनीक थे और सबसे अलग दिखते थे।’
शूटिंग के बाद अंटार्कटिका जाना चाहते थे सुशांत
प्रतीक ने आगे बताया, ‘वो एक बेहद गर्मजोशी, फन लविंग और आसानी से बात करने वाले व्यक्ति थे। लेकिन वो कभी-कभी अपनी दुनिया में भी चले जाते थे। सुशांत को बातचीत करना पसंद था, इतना ही नहीं वो हमेशा सेट पर अच्छा समय बिताने की कोशिश करते थे, लेकिन वो हमेशा इस बात का भी ध्यान रखते थे कि दूसरे लोग भी मजा कर रहे हों। सुशांत को क्वांटम फिजिक्स, प्लैनेट्स, स्टार्स और साइंस के बारे में बात करना बहुत पसंद था। मुझे अब भी याद है कि वो फिल्म की शूटिंग के बाद अंटार्कटिका जाना चाहते थे। मैं वह बात सुन कर चौंक गया था कि वास्तव में ऐसा करने के बारे में कौन सोचता है? उन्होंने किया! वो लाइफ के बारे में क्यूरियस थे। वे एक ऐसे इंसान थे, जो चीजों को अलग तरह से देखता थे और उनकी प्रायोरिटीज भीड़ से अलग थीं। वो एक हीरे के सामान थे।’
सुशांत का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था
सुशांत का शव 14 जून, 2020 को उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मिला था जिसके बाद इसे सुसाइड करार दिया गया। उनकी मौत की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन द्वारा की जा रही है, साथ ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले को फाइनेनशियल और ड्रग्स के एंगल से देख रहा है। फिल्म ‘छिछोरे’ सुशांत की आखिरी थिएटर की रिलीज थी। इस फिल्म में सुशांत और प्रतीक ने साथ काम किया था।
[ad_2]
Source link