It will not be easy way for Aryan Khan in drugs case now, investigations are on: Sameer Wankhede | आर्यन खान के लिए अब निकलना आसान नहीं होगा, अगर ड्रग्स नहीं भी लिया है तो भी कार्यवाही होना तय है क्योंकि वो उस पार्टी में मौजूद थे
[ad_1]
मुंबई33 मिनट पहलेलेखक: मनीषा भल्ला
- कॉपी लिंक

- अभी सिर्फ जांच और पूछताछ चल रही हैः समीर वानखेड़े
सुशांत सिंह की मौत के बाद नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा फिल्मी सितारों पर शिकंजा कसे जाने के बावजूद बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर कोई खौफ नहीं है। शनिवार रात हुई एनसीबी की रेड में कुल आठ लोगों के नामों का खुलासा किया गया है जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं। इस बारे में बात किए जाने पर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने दैनिक भास्कर को बताया कि अभी सिर्फ पूछताछ चल रही है, जिसके आधार पर मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं, को-ऑपरेट करें।
ड्रग्स नहीं ली तब भी आर्यन पर होगा केस
सेलेब्स के कई कानूनी मामले देखने वाले वकील नितिन सातपुड़े बताते हैं कि आर्यन खान के लिए मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं। अगर उन्होंने ड्रग्स लिया है या उनके पास से ड्रग्स बरामद की गई है तो NDPS कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया है और उनके पास से बरामद भी नहीं हुई है तब भी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी क्योंकि वह उस पार्टी का हिस्सा थे, जिसमें ड्रग्स ली जाने वाली थी।
सुशांत की मौत के बाद से NCB हुई सुपर एक्टिव
गिरफ्तार हुए बाकी के लोग भी नामचीन बिजनेस जगत से जुड़े हैं। खबर है कि इसमें कुछ पॉलिटिशियंस के बच्चे भी शामिल थे जिनके नामों का खुलासा अभी तक एनसीबी ने नहीं किया है चूंकि चीज़ें सिर्फ पूछताछ तक सीमित हैं। आर्यन खान इस क्रूज पर होने वाली रेव पार्टी में अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ गए थे। अरबाज दिल्ली के नामी बिजनेसमैन का बेटा है। हालांकि सुशांत केस के बाद कई बॉलीवुड सितारों के नाम ड्रग्स केस में सामने आ चुके हैं।
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद ड्रग्स मामले में कई सेलेब्स से पूछताछ की गई और कई गिरफ्तारियां भी हुईं। सुशांत सिंह मामले में ड्रग्स के केस में चल रही जांच अभी तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें ज्यादातर ड्रग्स पेडलर हैं।
अभी तक हुई गिरफ्तारियां और पूछताछ
- भारती सिंह – 86.5 ग्राम मारिजुआना – बेल पर रिहा
- हर्ष लिंबाचिया – 86.5 ग्राम मारिजुआना – बेल पर रिहा
- अरमान कोहली – 1.2 ग्राम कोकिन बरामद – न्यायिक हिरासत में।
- अर्जुन रामपाल के साथी आगिसिल्स डेमेट्रिएड्स गोवा से गिरफ्तार, एनसीबी कस्टडी में।
- एजाज़ खान – न्यायिक हिरासत में।
- गौरव दीक्षित – ज़मानत पर
- रिया चक्रवर्ती – बेल पर रिहा
इन सेलेब्स से हो चुकी है पूछताछ
- सारा अली खान
- श्रद्धा कपूर
- दीपिका पादुकोण
- अर्जुन रामपाल
- रकुलप्रीत सिंह
[ad_2]
Source link