सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.80 लाख करोड़ रुपये घटा
[ad_1]
Market Cap Of Top Companies: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,80,534.34 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोतरी हुई।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,282.89 अंक या 2.13 प्रतिशत टूट गया। शुक्रवार को सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 52,526.53 करोड़ रुपये घटकर 13,79,487.23 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 41,782.4 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,06,249.77 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 22,643.11 करोड़ रुपये घटकर 4,90,430.74 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की 21,095.77 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,79,985.13 करोड़ रुपये पर आ गई।
पेपर स्टॉक में अचानक क्यों दिखने लगी है तेजी?
इस दौरान बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 16,438.9 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,54,026.68 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 10,410.41 करोड़ रुपये टूटकर 8,76,329.45 करोड़ रुपये पर आ गया। सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 9,222.14 करोड़ रुपये घटकर 6,34,977.04 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 6,415.08 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,95,563.67 करोड़ रुपये रह गया।
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 25,294.38 करोड़ रुपये के उछाल से 15,99,346.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत में 9,773.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,03,169.33 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।
What is Penny Stocks: भंगार शेयर, जो किसी को मालामाल कर देते हैं तो किसी को कंगाल!

What is Penny Stocks: पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) यानी बहुत ही कम कीमत वाले शेयर (Low Price Share)। इतनी कीमत चंद रुपयों में होती है। जब कोई शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग शुरू करता है तो उसे ये शेयर खूब लुभाते हैं। शुरुआती दौर में लोगों के पास सेविंग के पैसे कम होते हैं, क्योंकि नौकरी अभी शुरू ही की होती है। ऐसे में लोग पेनी स्टॉक्स में निवेश (should we invest in penny stocks?) करने की सोचते हैं। आज हम आपको पेनी स्टॉक्स में निवेश करने के कुछ टिप्स बताएंगे, ताकि आपका नुकसान ना हो।
[ad_2]
Source link